HUMAN RIGHT'S VOLUNTEER'S  
A Campaigning Program to Spread The
 Knowledge of 30 Human Right's


आप सभी का  My 30 Right's के  पटल पर आने के
 लिये हार्दिक अभिनंदन करतें हैं। सर्वप्रथम Human Rights Volunteers , एक स्वेच्छा से , स्वतंत्र होकर किया गया मानवाधिकार के प्रति कार्य करने वाले उन तमाम कार्यकर्ताओं से संबंधित हैं। Volunteers का तात्पर्य स्वेच्छा से कार्य करने वाले कार्यकर्ता होतें हैं। भारत में हो या अंतराष्ट्रीय स्तर पर मानवाधिकारों का हनन निरंतर प्रत्येक क्षण होता रहता है।  जनता अपने अधिकारों से परे है , समझ नहीं है , और कोई बताने वाला नहीं है , अभी भी अपने पुराने कू रीतियों में पनप रही है।और इसमे हो रहा है हम सब के मानविक अधिकारों का हनन।

        प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे जीवनस्तर को प्राप्त करने का अधिकार है जो उसे और उसके परिवार के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पर्याप्त हो। इसके अंतर्गत खाना, कपड़ा, मकान, चिकित्सा-संबंधी सुविधाएं और आवश्यक सामाजिक सेवाएं सम्मिलित है। सभी को बेकारी, बीमारी, असमर्था, वैधव्य, बुढ़ापे या अन्य किसी ऐसी परिस्थिति में आजीविका का साधन न होने पर जो उसके काबू के बाहर हो, सुरक्षा का अधिकार प्राप्त है।

          हम  प्रहरी  हैं  , हम स्पन्दन है उस अंतरष्ट्रीय स्तर पर की गई सर्वभौम उद्घोषणा की जो सर्व जगत के हर उस मानव पर लागू होता है और हर पल  उन सभी पर मानवाधिकार के सभी उपबंध लागू होतें हैं जिसे कोई भी कहीं भी कोई सरकार या व्यक्ति बाधित नहीं कर सकता। उस सर्व भौम उद्घोषणा को जन-जन तक पहुंचाने और उनकी समस्याओं के निष्पादन के रूप में एक मैत्री के रूप में अग्रसरित होना ही हमारा लक्ष्य है।


* हमारे कार्य एवं उद्देश्य *

           हमारे द्वारा मानवाधिकारों के विषयों पर विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से कार्यशालाओं का संचालन कराया जाता है।अंतराष्ट्रीय स्तर पर  एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार से सम्बंधित कार्यशालाओं में प्रशिक्षण के लिये , वोलेंटियर्स के रुप में कार्य करने के लिए , कैरियर के लिए हर स्थिति के लिए हम तैयार है। इस संदर्भ में किसी प्रकार का मदद की एवं जानकारी प्राप्त करनी हो तो तुरंत संपर्क करें।

              Human Rights Volunteers के कोई भी सदस्य जो हमारे संघीय सदस्य होंगे वे सभी और हम सभी  निम्न तथ्यों पर मानवाधिकार के प्रति कार्य के प्रति समर्पित रहेंगे  :-


1.  किसी पीड़ित या उनकी ओर से अन्य व्यक्ति द्वारा दी गई सूचना  पर, इन सूचना की जांच करेगा -

i) मानव अधिकारों का हनन अथवा दुरूत्साहित करना अथवा

ii) लोक सेवक द्वारा इस प्रकार के हनन की रोकथाम में लापरवाही ।

2. न्यायालय के समक्ष लंबित मानव अधिकारों के हनन के किसी आरोप से संबंधित किसी वाद में लोंगों को विधिक सहायता प्रदान करना।

3. राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन किसी नारी निकेतन , अनाथालय , बाल सुधार गृह , जेल अथवा किसी अन्य संस्थान, जहां लोगों को उपचार, सुधार अथवा संरक्षण के उद्देश्य से  अथवा कैद में रखा जाता है, का वहां के संवासियों के जीवनयापन की दशाओं में अगर कोई मानविक अधिकारों के उलंघन की सूचना मिलती है तो  तत्काल उस संबंध में संज्ञान लेकर , अपने संघठन एवं राष्ट्र / राज्य मानवाधिकार आयोग को इसकी रिपोर्ट प्रेषित करना।

4. मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए इसके द्वारा अथवा संविधान के अंतर्गत अथवा कुछ समय के लिए लागू किसी कानून के सुरक्षोपायों की समीक्षा करना ।

5. मानव अधिकारों से संबंधित संधियां एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय दस्तावेजों का अध्ययन करना तथा उनके प्रभावी एवं विषय को जनता के समक्ष प्रस्तुत करना।

6. मानव अधिकारों के संबध में आम जनता के समक्ष , विशिष्ट अभियान  क्राउड मेनेजमेंट एवं इवेंट प्रोग्रामिंग के द्वारा मानव अधिकारों से संबधित अधिकारों को ,  प्रसारित  करना एवं इस संदर्भ  क्षेत्र में अनुसंधान कार्य करना ।

7. समाज के विभिन्न वर्गों के बीच मानव अधिकार शिक्षा का प्रसार करना तथा प्रकाशनों, मीडिया, सेमिनार तथा अन्य उपलब्ध साधनों से इन अधिकारों के संरक्षण हेतु उपलब्ध सुरक्षोपायों की जागरूकता को बढ़ाना ।

i) गैर सरकारी संगठनों एवं मानव अधिकार के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति एवं संस्थानों के प्रयास को सहायता देना।

ii) मानव अधिकारों के संवर्ध्दन हेतु आवश्यक समझे जाने वाले इसी प्रकार के अन्य एवं सभी कार्य इसमे निहित होंगे।

8. बाल श्रम , ह्यूमन ट्रेफिकिंग के खिलाफ़ हर सम्भव सतर्क रहना। जहाँ पर भी बाल अधिकारों के संबंध में उनके प्रति कोई हनन हो रहा है तत्काल एक्शन लेना।

   *हर भारतीय का मूल कर्तव्य है कि    


(क) संविधान का पालन करे और उसके आदर्शों,संस्थाओं, राष्ट्र ध्वज और राष्ट्र्गान का आदर करे।
(ख)स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आन्दोलन प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शो को हृदय में संजोए रखे व उनका पालन करे।
(ग)भारत की प्रभुता एकता व अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण बनाये रखें।
(घ)देश की रक्षा करें और आवाह्न किए जाने पर राष्ट् की सेवा करें।
(ङ)भारत के सभी लोग समरसता और सम्मान एवं भ्रातृत्व की भावना का निर्माण करें जो धर्म, भाषा और प्रदेश या वर्ग के भेदभाव पर आधारित न हों, उन सभी प्रथाओं का त्याग करें जो महिलाओं के सम्मान के विरुद्ध हों।
(च) हमारी सामाजिक संस्कृति की गौरवशाली परम्परा का महत्त्व समझें और उसका परिरक्षण करें।
(छ)प्राकृतिक पर्यावरण जिसके अंतर्गत वन, झील,नदी वन्य प्राणी आदि आते हैं की रक्षा व संवर्धन करें तथा प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव रखें।
(ज) वैज्ञानिक दृष्टिकोण मानवतावाद व ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें ।
(झ) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखें व हिंसा से दूर रहें।
(ञ)व्यक्तिगत और सामूहिक गतिविधियों के सभी क्षेत्रों सतत उत्कर्ष की ओर बढ़ने का प्रयास करें जिससे राष्ट्र प्रगति करते हुए प्रयात्न और उपलब्धि की नई ऊँचाइयों को छू ले।
(ट) यदि आप माता-पिता या संरक्षक हैं तो छह वर्ष से चौदह वर्ष आयु वाले अपने या प्रतिपाल्य (यथास्थिति) बच्चे को शिक्षा के अवसर प्रदान करें।(इसे 86वें संविधान संशोधन,2002 द्वारा जोडा गया
 Image result for human rights images

Our associates

Associate Organisations of  My 30 Right's Campaigning Program by Human Right's Volunteers is  represent the programmes that are initiated by the Campaigning Program and to enhance their scope and reach.

        NGOs Company and stakeholders to mobilise the activities of Campaigning’ programmes are....

1. Today Foundation. NGO Prayagraj.
2. Gulcartfashion.com. E-commerce Company.
3. Viswa Sneh Samaj. National Media.
4. G.S. Pvt Ltd. Export Company.
5. Raghuveer Seva Sansthan. Prayagraj.
6. D.K.Singh & Associates. ( Law From )
7. Sahyog Development. Real Estate From.

         All above are serving as nodal agencies that work hand-in-glove with various Support. 

  Thes organisations ensure technical support, monitor the projects, and promote and strengthen the interventions of the Campaign.

* ऑनलाइन प्रोमोशन / ट्रोल पेट्रोलिंग 

*अंतराष्ट्रीय स्तर पर  विदेशों में  volunteering के रूप में कार्य करने के इक्छुक व्यक्ति आवेदित कर सकता है ।
*ऑनलाईन वर्क में ट्रोल पेट्रोलिंग करके मानवाधिकार के प्रति आप सहयोग दे सकतें हैं।
* इसके अलावा ऑनलाइन कैम्पेनिंग/प्रोमोशन करने के लिए आप आमंत्रित हैं।

 Image result for human rights imagesDear Supporter,
I can’t thank you enough for the interest you show in our work.
During in this Year , your support was instrumental in continuing the fight for human rights in 2020. We are proud that you stand with us.
As a result, we are able to continue investigating and reporting on human rights abuses happening in all corners of the world. Our mission is to protect those most at risk – including vulnerable civilians in wartime, oppressed women, and  community. We will not rest until those who abuse human rights are held to account and victims see justice.
It is with passion and hope that we begin this new year. Friend, we’re proud to have you alongside us as we work towards defending human rights for ALL.
Your support will help us continue our work on many human rights issues around the world.

Thanks you - Deepak Singh
Advocate -Allahabad High Court , Prayagraj.